योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए पॉपुलेशन कंट्रोल एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। स्टेट लॉ कमीशन ने इसे तैयार किया है। अगर ये ड्राफ्ट कानून में बदला तो जिनके 2 से ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसे लोग कभी चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।लॉ कमीशन का दावा है कि अनकंट्रोल पॉपुलेशन के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कमीशन ने ड्राफ्ट पर 19 जुलाई तक राय मांगी है। सीएम योगी आज पॉलिसी का ऐलान भी कर सकते हैं।वन चाइल्ड पॉलिसी स्वीकार करने वाले बीपीएल कैटेगरी के पेरेंट्स को विशेष तौर पर प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
इसके तहत जो पेरेंट्स पहला बच्चा पैदा होने के बाद आपरेशन करा लेंगे, उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।पहली सुबिधा जैसे ही आपका पहला बच्चा बालिग होगा आपको सरकार के द्वारा 77 हजार और बालिका पर एक लाख की विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।आपकी बेटी को हायर एजुकेशन तक मुफ्त पढाई मिलेगी ,जबकि बेटे को 20 वर्ष तक फ्री एजुकेशन मिलेगी।
दो बच्चे की नीति अपनाने वाले पेरेंट्स को भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।ऐसे पेरेंट्स जिनके दो बच्चे हैं और सरकारी नौकरी में हैं और इच्छा से नसबंदी कराते हैं तो उन्हें दो एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एप्लायर कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी सुविधाएं मिलेगी।इतना ही नहीं, उन्हें पानी, बिजली, हाउस टैक्स में भी राज्य सरकार की ओर से छूट मिलेगी।एक संतान पर स्वयं नसबंदी कराने वाले पेरेंट्स की संतान को 20 साल तक मुफ्त इलाज, एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता की सिफारिश है।
इस कानून के लागू होने से आम जनता को तो फायदा मिलेगा ही,साथ ही जिन शिक्षको की नई शादी हुई है या फिर जिनकी शादी होने वाली है उन्हें अपनी नौकरी में काफी फायदा मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ: