शनिवार, 10 जुलाई 2021

अनुकंपा पर नौकरी लेने वालों को बिहार सरकार ने दिया झटका।देखिए ये रिपोर्ट



राज्य में नियोजन इकाइयों के मृत शिक्षकों के आश्रितों को भी अनुकंपा पर बहाली होगी। इसके लिए राज्य सरकार पहली बार बड़ा  फैसला लेते हुए 1172 विद्यालय सहायक (लिपिक) और 1129 विद्यालय परिचारी (आदेशपाल) पदों की स्वीकृति दी है।इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विद्यालय सहायकों एवं परिचारियों के 50 फीसद पदों पर अनुकंपा बहाली वेतन सुनिश्चित होगी। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी  कर दिया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सेवाकाल में नियोजन इकाइयों के मृत शिक्षकों के आश्रित नियत वेतन पर बहाल किए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए आश्रित को उसी नियोजन इकाई में अनुकंपा बहाली के लिए आवेदन करना होगा जहां पर उनके अभिभावक बहाल थे। यह व्यवस्था सभी राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो में लागू की गई है।

नियत वेतन के तहत अनुकंपा पर बहाल विद्यालय सहायक को प्रतिमाह 16,500 तथा विद्यालय परिचारी को  15,200 रुपये मिलेगा। माध्यमिक निदेशक ने बताया कि 21 अगस्त 2020 के तहत विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के पद सृजन किए गए हैं।जुलाई, 2006 के बाद सेवाकाल में शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मचारी के मृत्यु  होने पर संबंधित आश्रित उस क्षेत्र के विद्यालय से संबंधित नियोजन जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम आवेदन करेंगे जहां उनके अभिभावक कार्यरत थे। अनुकंपा की बहाली में आवेदक के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियोजन अनुमान्य होगा।


0 टिप्पणियाँ: