Vसमग्र शिक्षा अभियान के तहत 2 अरब 59 करोड़ 99 लाख 37 हजार 274 रुपये स्वीकृत के करते हुए जारी हुई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम अंतर्गत केंद्रांशमद एवं में द्वितीय किस्त के रूप में प्राप्त 1 अरब 55 करोड़ के 99 लाख 62 हजार 365 रुपये एवं इसके विरुद्ध राज्यांश की राशि 1 अरब 3 करोड़ के 99 लाख 74 हजार 909 रुपये की राशि वित्तीयब2021-22 में सहायक अनुदान मद में व्यय की स्वीकृति के साथ विमुक्त की गयी है। समग्र शिक्षा अभियान केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसमें केंद्र एवं राज्य की हिस्सेदारी 60 40 होती है।
Vवही राज्य में सरकारी व अनुदानित विद्यालयों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 1 ली से 8वीं के बच्चे, जो वित्तीय वर्ष प्रभारी 2020-21 में छात्रवृति से वंचित रह गये, उन्हें कोषांग परिषद छात्रवृति मिलेगी। इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13 करोड़ 45 लाख 33 हजार 800 रुपये की राशि जारी हुई है। इस राशि से राजकीय, राजकीयकृत, सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों, प्रस्वीकृत मदरसा एवं सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के 1ली से 8वीं कक्षा में नामांकित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वैसे छात्र-छात्राओं है को छात्रवृति मिलेगी, जो चूक गये थे। खास बात यह है कि ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति की हटा दी गयी है। ऐसा कोरोनाकाल को लेकर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ: