बुधवार, 23 जून 2021

शिक्षको के तबादले का रोड मैप तैयार।देखिए ये रिपोर्ट



राज्य में पंचायतीराज एवं नगर निकायों के महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते से आवेदन लिये जाने के आसार हैं । उसी तिथि से पुरुष शिक्षकों के lपारस्परिक स्थानान्तरण के आवेदन भी लिये आवेदन वेब पोर्टल के माध्यम से लिये जाने हैं तबादले की तैयारी को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग में प्रेजेंटेशन हुआ। 

इसमें शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी शामिल थे। इस बीच शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक केशव कुमार एवं प्रदेश सचिव ऋतुराज सौरभ ने कहा है कि ऐच्छिक तबादले से वैसे दिव्यांग शिक्षक वंचित रह जायेंगे, जो शिक्षामित्र से शिक्षक बने हैं। इसलिए कि एच्छिक तबादले के दायरे में वैसे दिव्यांग शिक्षक लाये गये हैं, जिनकी नियुक्ति दिव्यांग कोटि के पदों पर हुई है, जबकि शिक्षामित्रों की नियुक्ति में दिव्यांगों के लिए अलग से पद नहीं थे। शिक्षामित्र से शिक्षक बने दिव्यांगों को ऐच्छिक तबादले के दायरे में लाने के लिए संगठन ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव एवं निदेशक को ज्ञापन भेजा है।


0 टिप्पणियाँ: