आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने एक राहत भरी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने संभावना जताई है कि अगर बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ऐसी ही कमी दिखती रहेगी, तो जुलाई से शैक्षणिक संस्थान खोले जा सकेंगे।
शिक्षा मंत्री का यह बयान तब सामने आया है जब बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती दिख रही है। इसका मतलब साफ है कि शैक्षणिक संस्थानों के खुलने की प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब कोरोना के मामलों में ऐसी ही गिरावट जारी रहेगी।बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गयी है।बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है।
आपको बता दे कि शिक्षा मंत्री ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी।इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि, "मौजूदा समय की तरह ही अगर कोरोना से हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो जुलाई से शैक्षणिक संस्थान अपनी सामान्य क्लास फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि उन्हें कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।"
आपको जानकारी दे दे कि शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर अंतिम फैसला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जाएगा। यह चरणबद्ध होगा और सबसे पहले उच्च शिक्षा से जुड़े शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। इसके बाद माध्यमिक और सबसे अंतिम में छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे।
आपको ज्ञात है कि 445 दिन से बिहार में स्कूल बंद पड़े है।साथ ही अब पैरेंट्स उनकी पढ़ाई की चिंता भी कर रहे हैं। कोरोना की थर्ड वेव की आशंका है। माना जा रहा है कि अब सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर है। बच्चों के लिए वैक्सीन भी अभी दूर ही नजर आ रही है। ट्रायल अभी शुरूआती फेज में है। इधर, साल भर से ज्यादा समय बीत गया और पढ़ाई ठप है जिसे लेकर सरकार और शिक्षक सभी परेशान है।
0 टिप्पणियाँ: