बुधवार, 9 जून 2021

विभाग का आदेश।शिक्षको का बंद हुवा वेतन। लग गया अड़ंगा।देखिए रिपोर्ट




भागलपुर जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के शिक्षक और कर्मियों को जिला शिक्षा कार्यालय ने निर्देश दिया कि टीका का प्रमाणपत्र देने के बाद ही वेतन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अपने सभी पदाधिकारियों, सभी कर्मियों, और शिक्षको को कोविड-19 का टीका लगवाने का निदेश जारी किया गया था। सभी कार्यालय कर्मी, सभी शिक्षक, सभी रसोईया जिनका उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, उनके द्वारा कोविड  के टीका के प्रथम या द्वितीय  डोज लेने से संबंधित प्रमाणपत्र देने के बाद ही प्रधानाध्यापक माह जून 2021 का वेतन विपत्र तैयार करेंगे।


45 वर्ष से कम आयु वर्ग के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी या रसोईया द्वारा कोविड-19 के टीका के प्रथम डोज लेने या उनके द्वारा टीका लगवाने हेतु पोर्टल पर डाटा इंट्री करवाया है से संबंधित प्रमाणपत्र दे सकते हैं।इसके बाद ही विभाग द्वारा जून माह का वेतन रिलीज किया जेएगा।


0 टिप्पणियाँ: