आईआईटी पटना के छात्रों ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे राज्य का मान बढ़ा दिया है।आईआईटी पटना की बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा दीक्षा बंसल को गूगल की ओर से सालाना 54.57 लाख रुपये का जॉब ऑफर हुआ है। साथ ही संस्थान के एमटेक के छात्र करणजीत सिंह गिल को एमटीएक्स कंपनी की ओर से 52.50 लाख का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है।दोनों कंप्यूटर साइंस विभाग से है। आईआईटी पटना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्तमान सत्र 2020 -2021 में कुल 223 जॉब ऑफर छात्रों को मिले हैं।
इस बार आईआईटी पटना में 50 से अधिक नई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट को आईं जो कंस्लटिंग, एनालिटिक्स, इ कॉमर्स, आईटी और सॉफ्टवेयर से जुड़ी थीं। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज कृपाशंकर सिंह ने बताया कि इस बार कई सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। छात्र छात्राओं ने अपनी मेधा से संस्थान का नाम ऊंचा किया है। प्रमुख कंपनियों में गूगल, राकुटिन, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, कोडनेशन, डायरेक्ट आई, अमेजोन इंडिया व अन्य कंपनियां हैं। सरकार की पीएसयू में एचपीसीएल और आइओसीएल में भी संस्थान के छात्रों का चयन हुआ है।
0 टिप्पणियाँ: