शनिवार, 19 जून 2021

जुलाई में स्कूल खोलने के लिए कमिटी हुई गठित।देखिए ये रिपोर्ट


शिक्षा विभाग जुलाई महीने में स्कूल खोलने से पहले प्रदेश के सभी तरह के  सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों की  सुरक्षा संबंधी जवाबदेही को तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर रही है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर भारत दयाल सिंह अध्यक्षता में गठित इस साक्षरता समिति में शिक्षा विभाग के छह विशेष पदाधिकारी हैं।यह समिति स्कूलों विभाग के प्रबंध समितियों के लिए दयित्वों का  निर्धारण करेगी।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक विनोदानंद झा एवं प्राथमिक शिक्षा के अवकाश प्राप्त संयुक्त निदेश शरणागत सिंह विशेष सदस्य बनाये गये हैं।इस संबंधनऔपचारिक जानकारी जल्दी ही साझा की जायेगी।शिक्षा विभाग ने यह समिति भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से जारी विशेष गाइड लाइन के तहत गठित की है।

शिक्षा विभाग की यह उच्चस्तरीय समिति तय करेगी कि प्रदेश के राजकीय स्कूलों में गठित प्रबंध समिति को बच्चों राजकीयकृत, अनुदानित और निजी सुरक्षा के संबंध में जरूरी दयित्व निधारित करेगी। दरअसल कोविड महामारी के दौर में इन सभी सभी विद्यालय प्रबंध समितियों को इस कार्य लिए जवाब देह बनाया जायेगा,केंद्रीय शिक्षा विभाग की तरफ से इस दिशा में राज्य शिक्षा विभाग को एक गाइडलाइन भी भेजी है।जिसमें साफ किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।


0 टिप्पणियाँ: