सिवान जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आवंटित क्लास रूम व पुस्तकालय का निर्माणकार्य शुरू नहीं कराने वाले पांच प्रधानाध्यापकों का वेतनबंद कर दिया गया है।
आंदर प्रखंड के उच्च विद्यालय गहिलापुर के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र मांझी, एसएल जैन उच्च विद्यालय दरौली के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, हाई स्कूल महाराजगंज के प्रधानाध्यापक रामवचन यादव, प्रोजेक्ट स्कूल सह इंटर कॉलेज पचबेनिया दरौली के हेडमास्टर डॉ. सुनील तिवारी व प्रेमचंद्र , गोरेयाकोठी के प्रधानाध्यापक विनय कुमार तिवारी का वेतन बंद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी प्रधानध्यापको को किसी न किसी निर्माण कार्य की जिमेदारी दी गयी थी लेकिन इनके द्वारा निर्माण कार्य को आज तक बाधित रखने के साथ ही इन पर विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने, वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बाधित करने, आरटीई के तहत छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों से चितरखने का आरोप है।
आपको बता दे कि विभाग के तकनीकी दल द्वारा बार-बार संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्माण कार्य शुरूकराने के लिए अनुरोध किया जाता रहा। डीपीओ ने शोकॉज किया इसके, बावजूद अब-तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
डीपीओ ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वेतन बंद किया गया है। अतिरिक्त वर्ग कक्षा व पुस्तकालय निर्माण के लिए जिला कार्यालय द्वारा काफी समय पहले आवंटित योजनाओं की 50 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराने के बावजूद पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने आज-तक विद्यालय में आवंटित योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। इसे देखते हुए इनका वेतन बंद कर दिया गया है। इस विषय में डीईओ का आदेश प्राप्त है।
0 टिप्पणियाँ: