मंगलवार, 29 जून 2021

शिक्षको और टोला सेवको को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का आदेश।देखिए ये रिपोर्ट



सभी DEO, DPO, BEO, BRP, CRCC, टोला सेवक,  शिक्षक गण को अवगत कराना है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दिनांक 30 जून, 2021 को दोपहर 12 बजे 2 बजे E-Learning को  जारी रखने की  पहल से तीसरे  यू-ट्यूब सेशन का आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दे कि इससे पहले मिशन कैवल्य के अंतर्गत दो बार लाइव सेसन का आयोजन किया जा चुका है जिसमे लाखो शिक्षको ने भाग लिया था। विभाग ने शिक्षको से आग्रह किया है कि सभी शिक्षक समय से सभी कोर्स को खत्म करे। 30 जून के बाद दो और नए कोर्स शुरू किए जाएंगे जिसकी जानकारी आपको लाइव सेसन के माध्यम से दी जाएगी।

क्या है दीक्षा के माध्यम से सरकार का उद्देश्य।

शिक्षकों की क्षमताओं एवं उनकी चुनौतियों के आधार पर उनकी ज़रूरतों के अनुसार शिक्षण, प्रशिक्षण सामग्री एवं सहयोग तंत्र का विकास करना।

शिक्षकों की आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पेशेवर क्षमता का विकास करना।कनक्षा एवं विषय की प्रकृति के अनुसार शिक्षकों एवं छात्रों के पठन पाठन हेतु सामग्री तैयार कर अपलोड करना।

छात्रों के लर्निंग आउटकम के आकलन हेतु नवाचारी तरीके तथा प्रश्न आदि उपलब्ध कराना। विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गाँव से लेकर राज्य स्तर तक की संस्थाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना।शिक्षकों के बीच उनके विचारों एवं नवाचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा देना।





1 टिप्पणी: