सोमवार, 28 जून 2021

बड़ी खबर। शिक्षा मंत्री का बयान।चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल।देखिए ये रिपोर्ट



कोरोना संक्रमण की स्थितियां सामान्य रहीं तो छह जुलाई के बाद चरणबद्ध ढंग से राज्य में शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि स्थिति में और सुधार होती गई, तभी बच्चों की सुरक्षा ध्यान में रखकर शर्तों के साथ सरकारी और निजी स्कूल-कालेज खोलने हेतु छह जुलाई के बाद शिक्षा विभाग द्वारा तिथि तय की जाएगी। फिलहाल महामारी की स्थिति में सुधार पर नजर रखते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी बच्चों की सुरक्षा सरकार  की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। बच्चों की जान जोखिम में डालकर शिक्षण संस्थान नहीं खोले जा सकते। छह जुलाई के बाद पहले चरण में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाएंगे। दूसरे चरण में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसरे चरण में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर शिक्षा विभाग की ओर से विशेष रुप से गाइडलाइन जारी होगी।

शिक्षा मंत्री बोले, बच्चों की सुरक्षा का ध्यान में रखकर शर्तों के साथ खोले जाएंगे स्कूल-कालेज अगले सप्ताह शिक्षा विभाग द्वारा तय होगी तिथि, कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से होगा अनुपालन


0 टिप्पणियाँ: