मिशन कैवल्य के तहत दिनांक 07.08.2021 को DIKSHA e-SCORT कार्यक्रम अन्तर्गत दो Short e-courses 1.बुनियादी साक्षरता-सीखने के सिद्धांतों की समझ और 2.मुद्रा शिक्षण की समझ लॉंच किए गए थे। राज्य के सभी शिक्षकों द्वारा इन दोनो Courses को DIKSHA Portal के माध्यम से दिनांक 18.06.2021 तक पूर्ण किया जाना था। लेकिन कुछ शिक्षकों के कोर्स कंप्लीट नहीं करने की स्तिथि में इन दोनों Courses को पूर्ण करने की तिथि 21.06.2021 तकनविस्तारित की गई थी। इसके पश्चात् भी विभिन्न जिलों से यह समस्या साझा की जा रही है कि कई शिक्षकों द्वारा तकनीकी कारणों से कोर्स पूर्ण नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में विभाग का कहना है कि विभाग सभी शिक्षकों की पेशेवर बेहतरी की चिंता करता है तथा सभी शिक्षक इन Courses को पूरा करें इस उद्देश्य के साथ काम कर रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में वैसे सभी शिक्षकों के लिए जो तकनीकी कारणों से अब तक प्रथम दो कोर्स पूर्ण नहीं कर पाए है, उपर्युक्त दोनो कोर्स को पूर्ण करने की तिथि को दिनांक 28.06.2021 तक विस्तारितनहीं किया जाता है।
शिक्षकों को कोर्स कंप्लीट करने के दौरान अगर कोई समस्या आ रही है तो आपके निराकरण हेतु राज्य स्तर पर प्रोग्राम सपोर्ट टीम का गठन किया गया है। इस टीम के सदस्यों से बात करके आप अपनी समस्या को दूर कर सकते है। इस टीम के स्पोर्ट सदस्यों में से एक है आशीष उपाध्याय,जिनका मोबाइल नंबर है 6202918884,दूसरे है मो० इसरार अहमद, जिनका मोबाइल नंबर है 8789494215, श्री हर्ष प्रकाश सुमन, जिनका मोबाइल नंबर है 9008440732,दीक्षा से जुड़ी समस्या के लिए ही आप इनसे बात कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ: