मंगलवार, 22 जून 2021

मुख्यमंत्री ने बिहार वासियो को दी बड़ी सौगात।देखिए ये रिपोर्ट

 


मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगो को सोमवार को कई सौगातें दीं। इन सबमें सबसे महत्‍वपूर्ण सौगात दिल्‍ली में बने बिहार सदन का उद्घाटन करके  दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वर्चुअल तरिके से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीएम ने दिल्ली स्थित 10 मंजिला बिहार सदन को लेकर कहा कि बिहार से बड़ी संख्‍या में लोग इलाज कराने दिल्‍ली जाते हैं। अब उन्‍हें वहां कोई परेशानी नहीं होगी। 

मुख्यमंत्री ने बिहार सदन की नींव दो साल पहले ही रखी थी। यह भवन दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-19 में करीब दो एकड़ में फैला हुआ है। इस भवन को 78 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें 10 मंजिलें हैं और इसमें 108 कमरे हैं। इसके अलावा इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ वीवीआईपी के लिए आठ अलग-अलग कमरे हैं। कैबिनेट मंत्रियों के लिए भी छह कमरे बनाए गए हैं।

आपको बता दे कि बिहार सदन भूकंप रोधी है। आने वाले समय मे  इसमें सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा । इसमें बिहार भवन में विभागों के लिए अलग-अलग कार्यालय भी बनाया गया है। बिहार सदन के अलावा मुख्यमंत्री ने सोमवार को करीब 1411 करोड़ रुपये की लागत से बने 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही उन्‍होंने 725.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 12 विभागों के 73 भवनों का भी शिलान्यास किया।

सीएम नीतीश ने अररिया, मधेपुरा, बेतिया, किशनगंज और गोपालगंज के इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। साथ ही पटना, मोतिहारी, औरंगाबाद, लखीसराय में पांच सर्किट हाउस का भी उद्घाटन किया।इस वर्चुअल समारोह में मुख्‍य रूप से राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ, बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और कई अन्‍य मंत्री मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ: