गुरुवार, 24 जून 2021

शिक्षा मंत्री देंगे हाथों हाथ नियुक्ति पत्र।देखिए ये रिजॉर्ट


राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 94 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की तिथि तय हो गयी है। पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार  तक दिव्यांग शिक्षक अपना आवेदनnकरेंगे। इस बीच बुधवार को ही शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों के लिए दो अंतिम नियोजन शिड्यूल तैयार कर लिया है। 5 जुलाई से 9 अगस्त के बीच प्रारंभिक स्कूलों के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर ली जाएगी।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि 5 जुलाई से  प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति आरंभ हो जाएगी। कहाकि बुधवार शाम तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के बहुत कम नियोजन इकाइयों में दिव्यांग अभ्यर्थियों  के आवेदन आए हैं। विभाग ने नियोजन इकाइयों को दो श्रेणियों में बांटकर अलग-अलग नियोजन शिड्यूल बनाए हैं।

पहली श्रेणी उन नियोजन इकाइयों की है जहां दिव्यांगों ने आवेदन नहीं किए हैं।  दूसरी श्रेणी की नियोजन इकाइयां वैसी हैं जहां दिव्यांगों के आवेदन आए हैं। श्री चौधरी ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच साथ ही नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे। जहां दिव्यांगों ने आवेदन किए वहां काशिड्यूल अलगः बकौल शिक्षा मंत्री, दिव्यांगों के आवेदन नहीं आने वाली नियोजन में से 5 जुलाई को नगर निकाय नियोजन इकाइयों में, 7 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाइयों में और 12 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग होगी। 

जिन नियोजन इकाइयों में दिव्यांगों के आवेदन आए अगस्त को नगर निकाय नियोजन इकाइयों में, 4 अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाइयों में और 9 अगस्त को पंचायत नियोजन इकाईयो द्वारा फाइनल काउंसलिंग करायी जाएगी।


0 टिप्पणियाँ: