तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों को जल्द मिल सकती है ख़ुशख़बरी । सरकार ने तबादले की प्रक्रिया को तेज करते हुए सूचना जारी कर दी है। सूत्रों की माने तो शिक्षकों के तबादले के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। किस जिले के किस स्कूल में कितनी रिक्ति है ये सॉफ्टवेयर से ही पता चल जेएगा।। सॉफ्टवेयर लिंग और उम्र के आधार पर प्राथमिकता तय करेगा।
सूत्रों से खबर मिल रही है कि 15 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी डीईओ जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार, कोटिवार रिक्त पदों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर रहे है।
अपलोड होने के बाद ही जिस कोटि के शिक्षक है उसी कोटि में तबदले का आवेदन करेंगे।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के माध्यम से तबादले में पारदर्शिता रखने में आसानी होगी। उन्होंने ने बताया कि तबादले के लिए रिक्त पद पर अगर एक से ज्यादा आवेदन गिरते है तब उसमें विभाग सबसे पहिली प्राथमिकता महिला व दिव्यांग शिक्षको को देगी। अगर किसी शिक्षक की सेवा निवृत्ति में एक वर्ष से कम समय बचा है तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षक अपने स्मार्ट फोन से भी तबादले के लिए के आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल पर इसका लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकेंगे। शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ और सीटीईटी।एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने इसे शिक्षको के साथ धोखा बताया है।संघ सरकार से मांग कर रही है कि दिव्यांग, महिला शिक्षकों की तर्ज पर ही पुरुष शिक्षकों के लिए भी ट्रांसफर नियम बनाया जाए वर्तमान अधिसूचना में कई पेंच हैं।
आपको बता दे की 2020 में हड़ताल के दौरान पिछले साल शिक्षक महासंघ की अहम मांग में ट्रांसफर की भी मांग थी।संघों से वार्ता होने के बाद सरकार ने इस शर्त को मान लिया था। उसी के तहत अब सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी है।
0 टिप्पणियाँ: