रविवार, 27 जून 2021

जुलाई से शिक्षको के वेतन में 32 प्रतिशत की वृद्धि।देखिए ये रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ साल से कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की रुकी हुई तीन किस्तों के अलावा चौथी किस्त भी आगामी जुलाई से मिलने शुरू हो जाएगी। यानी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता में जुलाई 2021 का भी डीए जुड़ जाएगा जिससे डीए बढ़कर 17 से 32 प्रतिशत हो जाएगा। 

कोरोना की  पहली लहर में संपूर्ण लॉकडाउन  के कारण केंद्र  सरकार ने सरकारी खर्चे रोकने के लिए अनेक निर्णय लिए  थे, जिनमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किस्त रोक दी गई थी। उस वक्त यह दर 17 फीसद थी। तव प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की वढ़ी किस्त मिलेगी, लेकिन एरियर नहीं मिलेगा। शनिवार को कैविनेट सचिव की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में रेलवे और रक्षा मंत्रालय में कार्यरत करीव 25000 अंशकालिक अप्रैटिस को नियमित करने का भी फैसला हुआ है। दोनों मंत्रालय अपने अंशकालिक अप्रैटिस कर्मचारियों की सूची देंगे और उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में फैसला लिया गया कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होते ही कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ: