मंगलवार, 22 जून 2021

बिहार में अनलॉक 3।सराकरी विभाग 100% उपस्तिथि।शिक्षण संस्थान पर अनुमति।देखिए ये रिपोर्ट



बिहार में अनलॉक-3 में बड़ी रिवायतें दी गई है। अब सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 100% उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। दुकानें भी अब शाम में 6 बजे  की जगह 7 बजे तक खुलेंगी। हालांकि अभी अल्टरनेट सिस्टम जारी रहेगा।

नाइट कयूं रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी पाकों-उद्यानों को भी अब सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई  है। बिहार में अनलोंक-2 को अवधि 22 जून को खत्म हो रही है। अब अगले 14 दिनों के लिए अनलॉक-3 की घोषणा की गई है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने  कहा कि यह छूट फिलहाल 23 जून से  6 जुलाई तक के लिए है। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके बाद अब अनलॉक की डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। अनलॉक-3 में शादी समारोह, अंतिम संस्कार अब में थोड़ी छूट दी गई है। अनलॉक-3 शादियों में अब 25 लोगों की अनुमति रहेगी। इसमें बारात, जुलूस और डीजे नहीं रहेंगे। 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देनी होगी। अंतिम संस्कार श्राद्ध में भी 25 व्यक्तियों की अनुमति होगी। जानकारों का कहना है कि जैसे जैसे हालात सामान्य होते जाएंगे, सरकार समीक्षा के बाद राहत बढ़ाती जाएगी।

शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कोरोना के केस ऐसे ही घटते रहे तो सरकार अगले महीने से शिक्षण संस्थानों को कुछ शर्त के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है। दरअसल, आशंका है कि एक बार में ही बड़ी छूट देने से संक्रमण की दर दोबारा बढ़ सकती है, इसलिए सरकार धीरे-धीरे हट देने की नीति पर चल रही है। 


0 टिप्पणियाँ: