डीए को लेकर लगातार केंद्र सरकार से खबर आ रही है की जुलाई 21 से शिक्षको की सैलरी में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।आपको बता दे कि शिक्षको का जनवरी 2020 से तीन किस्तो का सभी डीए बकाया है इन तीन किस्तो को चुकाने का भी केंद्र सरकार ने आदेश दे दिया है।
अब तक शिक्षको को 17 प्रतिशत डीए का ही भुगतान हो रहा है लेकिन 11 प्रतिशत डीए बढ़ने पर यह 28 प्रतिशत हो जाएगा। यानी शिक्षकों को जुलाई 2021 से 28% बढ़ोतरी के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा।आपको बता दें की डीए के तीन किस्तों में जनवरी 2020 का 4% जून 2020 का 3% जनवरी 2021 का 4% का भुगतान होना बाकी है।
0 टिप्पणियाँ: