राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित मदरसों में | वेतनादि के भुगतान के लिए चार अरब रुपये की राशि जारी हुई है। इससे ईद के पहले मदरसा शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।यह राशि चालू वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए है। इस राशि से अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित 1128 मदरसे एवं 2459 प्लस वन कोटि के मदरसा अंतर्गत अनुदानित 205 मदरसे एवं 609 मदरसे यानी 814 मदरसों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतनादि का भुगतान होगा।
राशि की निकासी एवं व्यय समय-समय पर वित्त विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों के आलोक में होगा।राशि की निकासी एवं भुगतान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। राशि का विचलन किसी अन्य मद में नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ: