राज्य के तकरीबन 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के तीन लाख 23 हजार पंचायतीराज एवं नगर अरवल निकाय शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों को 1767 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसमें समग्र शिक्षा के शिक्षकों के हैं साथ ही उन शिक्षकों के वेतन की राशि भी शामिल है, जिनके भुगतान पर खर्च हैं होने वाली शतप्रतिशत राशि राज्य गत सरकार देती है।
शिक्षकों का वेतन भुगतान यानी फिलहाल अद्यतन हो जायेगा। इसलिए जिलों कि 12 जिलों में समग्र शिक्षा के कटिहार शिक्षकों को गत जनवरी तक का वेतन भुगतान ही हुआ था। इसको मद्देनजर रखते हुए इन 12 जिलों के शिक्षकों को फरवरी से अप्रैल तक के तीन महीने का वेतन मिलेगा। इन 12 जिलों में औरंगाबाद, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास एवं शेखपुरा शामिल हैं।
इसके साथ ही 15 जिले ऐसे हैं, जहां समग्र शिक्षा के शिक्षकों को फरवरी तक का वेतन मिला था। अब इन 15 जिलों के शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल दो माह का वेतन भुगतान होगा। इन 15 जिलों में अररिया, द्वारा अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, बिहार भोजपुर, गया, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, नालंदा, सहरसा, शिवहर, सिवान, सुपौल एवं वैशाली शामिल हैं।
इधर 11 जिले ही ऐसे हैं, जहां समग्र शिक्षा के शिक्षकों को मार्च तक का वेतन मिला हुआ है। इन 11 जिलों के शिक्षकों को एक माह यानी अप्रैल का वेतन मिलेगा। इन 11 जिलों में बांका, जमुई, जहानाबाद, दो कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, टूट पटना, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी एवं पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ: