गुरुवार, 27 मई 2021

वेतन निर्धारण पर।डीपीओ ने दिया जवाब।दूर किया शिक्षको का भ्रम ।देखिए ये रिजॉर्ट


शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ कपिलदेव तिवारी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से वेतन निर्धारण के  निर्णय की जानकारी प्राप्त हुयी  है। अभी इससे सम्बन्धित विभागीय आदेश अब तक अप्राप्त है।जैसे ही आदेश प्राप्त होगा निदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव नर्वेदय ठाकुर ने बताया शिक्षा विभाग के अपर सचिव दयाल सिंह ने शिक्षकों बढ़े वेतन के आलोक में मांग संबंधी अधियाचना सभी जिला शिक्षा  से अधिकारी मंगवा लिया है। ताकि उसी अनुरुप विभिन्न चरणों में नियुक्त गए शिक्षकों का वेतन निर्धारण आवंटन सुनिश्चित किया जा सके ।

जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय सूत्रों ने बताया कि तकनीकी कारणों से बढ़े दर से शिक्षकों को वेतन भुगतान में अभी कुछ देरी हो सकती है।

आपको बता की वेतन भुगतान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021 22 में वेतनादि मद में राशि का आवंटन वित्त विभाग की सहमति के आधार पर जारी हो पायेगा। आवंटन प्रप्ति से पहले बढ़े दर पर वेतन निर्धारण भुगतान में समस्या होगी।


0 टिप्पणियाँ: