रविवार, 23 मई 2021

संघ ने पत्र लिखकर वेतन निर्धारण और बकाया भुगतान की मांग।


             
                                  पत्र नीचे है।


बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव को पत्र लिखर बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के बीच राज्य के पौने चार लाख पंचायतीराज एवं नगर निकाय अंतर्गत बहाल शिक्षक पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।


संघ ने अपने पत्र में कहा कि इस महामारी के दौरान अब तक 750 से ज्यादा शिक्षक दम तोड़ चुके हैं लेकिन सरकार के स्तर से अब तक उनके आश्रित को कोई सहायता नहीं मिली है।



संघ ने सरकार से  मांग की है कि 1 अप्रैल 2021 से 15% पृद्धि को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जाए। साथ ही इस संबंध में सभी डीईओ एवं डीपीओ स्थापना को निर्देशित करते हुए संबंधित शिक्षकों का नया बेतन निर्धारण करवाते हुए बड़े हुए वेतन का लाभ दिया जाए।


संघ ने मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में मृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रित को 5000000/- (पचास लाख रूपये) अनुग्रह राशि, सरकारी नौकरी एवं पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाए।


संघ ने कहा है कि  शिक्षकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर कांविड-19 का टीका नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र/स्वास्थ्य केन्द्रायी आर सी में पंचायतवार सूचीबद्ध करते हुए लगवाया जाए ताकि अत्यधिक भीड़ न लगे और कारांना प्रोटोकॉल

का पालन हो सके।


संघ ने अपने मांग पत्र में  कोविड ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।






 


0 टिप्पणियाँ: