राज्य में लंबे अरसे से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे पौने चार लाख शिक्षकों के लिए यह अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने पंचायती राज्य और नगर निकायों के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के एच्छिक स्थानातंरण को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
अगले माह से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और जुलाई में साफ्टवेयर के माध्यम से इच्छुक शिक्षकों के तबादले होंगे। सबसे पहले इच्छित तबादले लेने वालों में महिला एवं दिव्यांग शिक्षक होंगे, जबकि पुरुष शिक्षक पारस्परिक तबादले के जरिए इच्छित स्थान पर जा सकेंगे।शिक्षा विभाग ने संशोधित सेवा एवं शर्त नियमावली में प्रावधान किया है कि पूरे सेवा काल में शिक्षकों को एक ही बार तबादले की सुविधा मिलेगी। शिक्षको का स्थानातंरण साफ्टवेयर से होगा।
0 टिप्पणियाँ: