शनिवार, 29 मई 2021

सराकरी स्कूल के हित मे सरकार का बड़ा फैसला।देखिए ये रिपोर्ट


केंद्र सरकार ने छात्रों के हित मे बड़ा फैसला लिया है। मिडडे मील योजना के तहत खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ये लाभ मिलेगा लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 करोड़ 80 लाख छात्रों को विशेष उपाय राहत उपाय के तौर  पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया कराएगी। इस निर्णय से कोविड महामारी के दौरान बच्चों को जरूरी पोषण उपलब्ध कराने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है। इस फैसले से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को तेजी मिलेगी। दोपहर भोजन योजना के तहत कैश ट्रांसफर करने का यह निर्णय बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।




0 टिप्पणियाँ: