कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायतों द्वारा मास्क वितरण कार्य में तैनात चार शिक्षकों से बीईओ ने जबाब तलब किया है। बीईओ के कार्रवाई का शिकार पंडितपुर व वीरछपरा के पंचायत सचिव के रिपोर्ट के आधार पर उक्त शिक्षक हुए है।
बीईओ ने मास्क वितरण कार्य में पंचायत सचिव के सहयोग के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 21 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है। जिसमें जीपीएस बलथरवा उर्दू के शिक्षक प्रदीप पासवान, जीपीएस पड़ौलिया के मयंकेश्वर महतो सहित चार शिक्षकों द्वारा अभी तक पंचायत सचिव से संपर्क नहीं किया गया और ना ही मास्क वितरण कार्य में सहयोग किया गया है। नतीजतन उक्त कार्रवाई की गई है।
0 टिप्पणियाँ: