शनिवार, 22 मई 2021

मुख्यमंत्री को पत्र । शिक्षको के बढ़े हुए वेतन का भुगतान। देखिए एक रिपोर्ट



पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों ने बढ़े हुए वेतन के भुगतान कीमांग सरकार से की है। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने कहा है कि सरकारी निर्णय के मुताबिक पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों के मूल वेतन में गत एक अप्रैल पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि होनी है।


लेकिन उसका भुगतान नहीं हुआ है। इस बाबत परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों के एक अप्रैल 2021 से बढ़े हुए वेतन के भुगतान की मांग की है। 



संगठन ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों को एक अप्रैल 2021 से मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी। इस हेतु शिक्षा विभाग द्वारा संकल्प भी जारी किया गया। अप्रैल माह बीत जाने के उपरांत भी बढ़े हुए वेतन भुगतान की दिशा में कार्रवाई नहीं हुई है। अल्प वेतन भोगी शिक्षक आशापूर्ण निगाहों से बढ़े हुए वेतन की बाट जोह रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ: