मंगलवार, 18 मई 2021

शिक्षको की खुशियों पर सरकार ने लगाया ग्रहण।।देखिए ये रिपोर्ट



राज्य के पंचायती राज एवं नगर निकायों के अंतर्गत प्राथमिक, मध्य,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को अंतर जिला, अंतर नियोजन इकाई में तबादले के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इसके राह में अभी कई पेच हैं जिन्हें सुलझाना बाकी है। 


पिछले बीस दिनों से कोरोना की वजह से सारे कामकाज ठप हैं। शिक्षा विभाग के मुख्यालय, निदेशालय से लेकर कई  डीईओ कार्यालय तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से प्रभावित हैं और ऐसे में शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है।

आपको बता दे कि शिक्षको का तबादला 9000 नियोजन इकाइयों से जुड़ा है और इन इकाइयों की तबादले में भी भूमिका होनी है।इसलिए इसकी जटिलताएं भी एक बाधा बन सकती है।

तबादले में ऑनलाइन आवेदन और स्थानांतरण के विकल्प मांगे जाने के पहले विद्यालयवार और विषयवार रिक्तियों की संख्या साफ्टवेयर पर अपलोड होनी है। इसी के आधार पर शिक्षक अपना आवेदन करेंगे पर यह काम उतना आसान नहीं है और इसके सम्पन्न होने में समय भी लगेगा। 

तबादले में एक और पेच है सवा लाख शिक्षकों का छठे चरण में चल रहा नियोजन। करीब दो साल में यह अब भी पूर्ण नहीं हुआ है जबकि  ये पद रिक्ति के रूप में अधिसूचित हैं।तबादले की यह प्रक्रिया करीब करीब डेढ़ लाख महिला और दिव्यांग शिक्षकों से जुड़ा है।पुरुष शिक्षकों को भी पारस्परिक तबादले का अवसर मिलना है।N


0 टिप्पणियाँ: