टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के दो पदाधिकारियों की सांस कोरोना से टूट गयी।संगठन के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि संघ के पश्चिमी चंपारण के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय एवं लौरिया प्रखंड सचिव दीपक आनंद की मृत्यु शनिवार को कोरोना से हो गयी।
इस पर दुःख व्यक्त करते हुए संगठन ने कोरोना से शिक्षकों केआश्रितों को सामाजिक सुरक्षा के तहत अविलंब अनुकंपा, विशेष पेंशन एवं आपदा कोष से चार लाख रुपये की तत्काल प्रभाव से मदद देने की मांग सरकार से की है।
0 टिप्पणियाँ: