शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सहयोग से तैयार किए गए इस पोर्टल पर अगले सप्ताह से 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही, नियोजन इकाईयों को नियोजित शिक्षकों की मेधा सूची भी पोर्टल पर अपलोड करनी जरूरी होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से यह पारदर्शी व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी भी शिक्षक की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी योग्यता के बारे में जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर जाकर किस तरह अपलोड करना है, इसके बारे में गाइडलाइन भी तैयार की गई है। इसे सभी जिलों को जारी किया जाएगा।
गाइडलाइन जारी होने के बाद हमारे चैनल के द्वारा बताया जाएगा कि कैसे प्रमाण पत्र अपलोड किया जाए।
0 टिप्पणियाँ: