सरकारी स्कूलों के करीब 3.52 लाख टीचर्स को नया वेतनमान करीब 15 परसेंट वेतन वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सभी जिलों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन मद 2043 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपए जारी किया गया।
हालांकि आदेश जारी होने के बाद इस फैसले का क्रियान्वयन होगा शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के मुताबिक सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को एक अप्रैल से 15 फीसद वेतन वृद्धि का निर्णय लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ: