बुधवार, 28 अप्रैल 2021

शिक्षको के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर वित्त विभाग का आया आदेश।

 

सरकारी स्कूलों के करीब 3.52 लाख टीचर्स को नया वेतनमान करीब 15 परसेंट वेतन वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सभी जिलों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन मद 2043 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपए जारी किया गया।

हालांकि आदेश जारी होने के बाद इस फैसले का क्रियान्वयन होगा शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के मुताबिक सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को एक अप्रैल से 15 फीसद वेतन वृद्धि का निर्णय लिया गया है।



रविवार, 25 अप्रैल 2021

अनुकंपा नौकरी के नियमो में सरकार ने किया बड़ा बदलाव।




अनुकंपा नौकरी के नियमों में सरकार ने वड़ा बदलाव किया है। अब सरकारी नौकरी करने वाले किसी भी सेवक की सेवाकाल के दौरान मौत हो जाने या लापता होने की स्थिति में उनके आश्रितों को नौकरी के लिए आवेदन करने के समय में पांच साल की वाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।

पटना हाईकोर्ट के निर्देश के वादराज्य सरकार ने इस नियम को लागू कर दिया है। अव आश्रित परिवार अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने के लिए एक दशक वाद भी आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल, पटना हाईकोर्ट में एक महिला ने याचिका दायर की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके पति सरकारी सेवक थे और वर्ष 2005 में लापता हो गये। आठ साल वाद जब हमने अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया, तो वताया गया कि आपने इसके लिए काफी देर कर दी है। अब आप अनुकंपा पर नौकरी पाने की पात्र नहीं हो सकती हैं। 

क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम के अनुसार किसी भी सरकारी सेवक के लापता या मृत होने की स्थिति में उसके परिजनों की ओर से पांच साल के अंदर ही अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए आवेदन देने का प्रावधान है। महिला की याचिका पर सुनवाई के वक्त हाईकोर्ट ने सामान्य प्रशासन विभाग के इस नियम पर आपत्ति जतायी। कोर्ट का कहना था कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 108 में किसी लापता व्यक्ति के कानूनी रूप से मृत घोषित करने की मियाद सात वर्ष है। ऐसे में कोई आश्रित सात साल से पहले अपने स्वजन कर नौकरी पाने का दावा कैसे कर सकता है। कोर्ट ने इस नियम में वदलाव करने का निर्देश दिया था। 


हाईकोर्ट की टिप्पणी के वाद सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुकंपा आधारित नियुक्ति के नियम को वदल दिया है। अधिसूचना के मृत घोषित मुताविक किसी भी सरकारी सेवक के लापता होने के सात साल बाद या सक्षम प्राधिकार द्वारा उसे मृत घोषित करने के पांच साल बाद तक आश्रित नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग के इस वदलाव का फायदा उन परिवारों को भी मिलेगा, जिनके घर में अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए कोई पात्र नहीं है। साथ ही आश्रित अगर नावालिग है, तो वह वालिग होने के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

हालांकि शर्त यह है कि वालिग होने के एक साल की अवधि में उसे नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।


गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

नियोजित शिक्षकों को प्रमाण पत्र अपलोड करना हुवा अनिवार्य।देखिए ये रिपोर्ट




शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र  के सहयोग से तैयार किए गए इस पोर्टल पर अगले सप्ताह से 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही, नियोजन इकाईयों को नियोजित शिक्षकों की मेधा सूची भी पोर्टल पर अपलोड करनी जरूरी होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से यह पारदर्शी व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी भी शिक्षक की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी योग्यता के बारे में जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर जाकर किस तरह अपलोड करना है, इसके बारे में गाइडलाइन भी तैयार की गई है। इसे सभी जिलों को जारी किया जाएगा।


गाइडलाइन जारी होने के बाद हमारे चैनल के द्वारा बताया जाएगा कि कैसे प्रमाण पत्र अपलोड किया जाए।


गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

आज से स्कूलों शुरू हो जाएगा ये नया कोर्स।।देखिए एक रिपोर्ट


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले एक वर्ष से सभी विद्यालय बंद थे।ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी गई।अब कोरोना काल में स्कूली बच्चों के लर्निंग लॉस को मिटाने के लिए विद्यालयों में कैचअप कोर्स चालने की कवायद शुरू हो रही है।

अप्रैल माह से स्कूलो में कक्षा दो से दस तक के लिए तीन माह का कैचअप कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज से विद्यालयों में कर दी जाएगी। पिछले दिनों में इसके लिए पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले अनुमंडलस्तर पर फिर संकुल स्तर पर आयोजित किए गए थे।

शिक्षकों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण 18 से 20 मार्च तक प्रखंड संसाधन केंद्र बेतिया,नरकटियागंज व बगहा में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण प्रत्येक सीआरसी से 2-2 चयनित शिक्षक शामिल थे। अनुमंडल स्तरीय शिक्षकों क्षिक प्रशिक्षण के उपरांत सीआरसी पर 23 से 26 मार्च तक शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जहां शिक्षकों को कैचअप कोर्स के बारे में बताया गया।समग्र शिक्षा अभियायन के डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है।इसमें जो छात्र आगे की कक्षा में गए हैं उन्हें पहले पुराने कक्षा की जानकारी दी जाएगी।