पटना :
एक मार्च से प्रदेश में सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालय भी खुल जाएंगे। इसके लिए स्कूल प्रबंधकों ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।
कई स्कूलों में रविवार से ही सफाई अभियान शुरू हो गया है। पिछले ग्यारह माह से सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालय बंद हैं।बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह एवं सचिव प्रेम रंजन ने कई स्कूलों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बाद प्रबंधन कोरोना को लेकर काफी सावधानी बरतेगा।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्कूलों में हर संभव उपाय किए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।स्कूल खोलने से पहले कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी बच्चों को मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ. सीबी सिंह, महासचिव डॉ. राजीव रंजन सिन्हा व कोषाध्यक्ष एके नाग ने कहा,50 फीसद बच्चे ही बुलाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ: