मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

क्या है बिहार सरकार का शिक्षा पर बजट।देखिए ये रिपोर्ट




बजट में शिक्षा के विकास के लिए बजट कई प्रावधान किए गए हैं। राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज, एक इंजीनियरिंग कॉलेज और पांच फार्मेसी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है।


सरकारनआईटीआई व पालिटेक्निक कॉलेज का आधुनिकीकरणकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने का प्रयास करेगी। कोरोना प्रभावित बजट में चिकित्सा सेवा को कारगार बनाने को एएनएम, जीएनएम संस्थान खोलने की घोषणा सराहनीय है। 


महिलाओं के उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं अभिरुचि पैदा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की योजना है। कोरोना काल से सबक लेते हुए सरकारने स्वास्थ्य पर पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 21 प्रतिशत अधिक राशि प्रस्तावित है।बजट में आत्मनिर्भर बिहार बनने पर फोकस किया गया हैं।


सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

प्राथमिक विद्यालयो के किए सरकार का आदेश।



पटना :

एक मार्च से प्रदेश में सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालय भी खुल जाएंगे। इसके लिए स्कूल प्रबंधकों ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।


कई स्कूलों में रविवार से ही सफाई अभियान शुरू हो गया है। पिछले ग्यारह माह से सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालय बंद हैं।बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह एवं सचिव प्रेम रंजन ने कई स्कूलों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बाद प्रबंधन कोरोना को लेकर काफी सावधानी बरतेगा।


कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्कूलों में हर संभव उपाय किए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।स्कूल खोलने से पहले कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी बच्चों को मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ. सीबी सिंह, महासचिव डॉ. राजीव रंजन सिन्हा व कोषाध्यक्ष एके नाग ने कहा,50 फीसद बच्चे ही बुलाए जाएंगे।


शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

डीईओ का फरमान शिक्षको पर होगी कार्यवाही।


विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं लेकिन विद्यालय को रोज खोलना है। इसके लिए सभी शिक्षकों को समय से आना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने कहा कि अगर कोई शिक्षक विद्यालय नहीं आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 


वे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीआरपी कोसंबोधित कर रहे थे। बगहा में परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के क्रम में उन्होंने बताया कि बहुत विद्यालयों से शिकायत आ रही है कि शिक्षक विद्यालय में नहीं आ रहे हैं। जो कि न्यायोचित नहीं है। 


उन्होंने बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करते रहे। इसके साथ ही विद्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने कि जरूरत है।