शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

मंगाई भत्ता पर केंद्र से आई खबर। कब से और कितना बढ़ेगा भत्ता?।। देखिए ये रिपोर्ट



केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल अबतक मोदी सरकार ने लीव ट्रैवल अलाउंस, लीव ट्रैवल कन्सेशन और दिवाली बोनस पर खुशखबरी दी है। वहीं कोरोना संकट के चलते महंगाई भत्ते का भुगतान पुरानी दर (17 फीसदी) पर ही दिया जा रहा है। जबकि कर्मचारियों को यह 21 फीसदी की दर पर मिलना चाहिए। केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर इसका असर पड़ रहा है।


>केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी 2020 से जून 2021 तक नहीं बढ़ेगा। यानी अगले साल जुलाई तक महंगाई भत्ते की प्रभावी दर 17 प्रतिशत ही रहेगी। कर्मचारियों का भत्ता कब बढ़ेगा और 21 फीसदी की दर से कब भुगतान किया जाएगा इसका फैसला जुलाई 2021 के बाद ही हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को ही अगले साल जुलाई के बाद इसपर राहत मिल सकती है


मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सावधान ।चुनाव के दौरान गलती पर शिक्षक को मिली ये सजा।देखिए ये रिपोर्ट



मोतोहरी में सोशल मिडिया एवं न्यूज चैनल पर प्रकाशित खबर के अनुसार म0 फारूख अहमद,सहायक शिक्षक,उ0 म0 वि0 गोविन्दबारा कन्या,फेनहारा एवं कमाल अख्तर,सहायक शिक्षक, उ0 म0 वि० मडपा मोहन अनु० जाति टोला,फेनहारा के द्वारा आदर्श चुनाव अचार संहिता के उल्लधन करते हुए राजनिति गतिविधि में शामिल पाए गए। 


जिसके कारण विभाग ने शिक्षक आचरण के विपरीत कार्य करने एवं आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध कार्य करने के लिए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण एवं अपील) नियमावली 2005 के अधीन दोनो शिक्षको को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


विभाग ने कहा है कि निलंबन अवधि में म0 फारूख अहमद,सहायक शिक्षक,उ0 म0 वि0 गोविन्दबारा कन्या,फेनहारा का मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,अरेराज का कार्यालय एवं श्री कमालअखतर,सहायक शिक्षक,उ0 म0 वि0 मडपा मोहन,फेनहारा का मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहाडपुर निर्धारित किया जाता है।


विभाग के द्वारा आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। आप सभी शिक्षको से निवेदन है कि किसी भी पार्टी के चुनावी गतिविधि में शामिल होने से बचे।





सोमवार, 2 नवंबर 2020

मिहला कर्मियों के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया गाइडलाइन।





भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने शनिवार को राज्य के पहले फेज के भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने शनिवार को राज्य के पहले फेज के 71 विस चुनाव की देखरेख के लिये तैनात किये गये ऑब्जर्वर से वर्चुअल बात की उन्होंने वोटिंग के दौरान कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। 

कोरोना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट को जाना। प्रेक्षकों ने बताया कि कोरोना को लेकर सभी जिलों में मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, पीपीइटी किट भेजने का काम जारी है केवल पटना व भागलपुर जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में सामग्री भेज दी गयी है सभी जिलों में आठ-आठ सौ पीपीइटी पर नहीं किट भेजा जा रहा है। 


वहीं निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार चुनाव कार्य में लगे महिला कर्मियों को रात में बूथ पर ठहरने की जरूरत नहीं होगी।महिलाओं को मतदान से दो घंटे पहले या प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र पर आना होगा। 71 विस चुनाव की देखरेख के लिये तैनात किये गये ऑब्जर्वर से वर्चुअल बात की उन्होंने वोटिंग के दौरान कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। कोरोना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट को जाना। < /div>


प्रेक्षकों ने बताया कि कोरोना को लेकर सभी जिलों में मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, पीपीइटी किट भेजने का काम जारी है केवल पटना व भागलपुर जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में सामग्री भेज दी गयी है सभी जिलों में आठ-आठ सौ पीपीइटी पर नहीं किट भेजा जा रहा है। वहीं निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार चुनाव कार्य में लगे महिला कर्मियों को रात में बूथ पर ठहरने की जरूरत नहीं होगी।महिलाओं को मतदान से दो घंटे पहले या प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र पर आना होगा।

रविवार, 1 नवंबर 2020

शिक्षको के वेतन भुगतान पर प्रधान सचिव ने दिया ये बयान।



राज्य में पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिलों को दो दिनों में राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।


शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आश्वस्त किया है कि पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए दो नवम्बर तक जिलों को राशि का आवंटन भेज दिया जायेगा।दरअसल, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने वेतन के अभाव में पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को दी थी।


उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि वेतन के अभाव में पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों का दशहरा फीका रहा। उन्होंने वेतन भुगतान का आग्रह किया, ताकि शिक्षक दीपावली और छठ मना सकें।


इस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने वेतन भुगतान के लिए दो नवम्बर तक जिलों को राशि का आवंटन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।