रविवार, 26 जुलाई 2020

लॉकडाउन में सरकार शिक्षको की लगा रही है डियूटी। देखिए ये रिपोर्ट।




कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूली शिक्षक-कर्मियों की ड्यूटी बाढ़ राहत सामग्री की पैकिंग में लगायी गयी है। इससे कोरोना संक्रमण से घरों में बंद होकर खुद का बचाव कर रहे शिक्षक-कर्मी सहम गये हैं। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शिक्षक-कर्मियों के सामने सवाल यह है कि अगर बाढ़ राहत सामग्री की पैकिंग के लिए आने-जाने के दौरान संक्रमण का शिकार हुए तो? इसलिए कि राजधानी के अधिकांश मुहल्ले कोरोना को लेकर कंटोनमेंट जोन में हैं।

बाढ़ राहत सामग्री की पैकिंग के लिए यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बनाये गये आपदा राहत केंद्र में बाढ़ राहत सामग्री की पैकिंग हो रही है। उसमें सहयोग के लिए राजधानी के पंद्रह के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को लगाये जाने के आदेश शनिवार को जारी किये गये हैं। 

इनमें बी. एन. कॉलेजियेट, पटना कॉलेजियेट, रामलखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पी. एन. एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वारका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दारोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय, एवं बीएमपी-पांच उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ: