राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के तकरीबन चार लाख नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सेवा शर्त में सुधार को लेकर प्रस्तावित ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसके तहत ड्राफ्ट को बेहतर बनाने की कोशिश में हर दृष्टि से एक्सरसाइज विभाग में चल रहा है।हालांकि, सेवा शर्त में सुधार के लिए पुनर्गठित कमेटी की अगली बैठक में अभी समय लगने की संभावना है।
इसलिए कि पुनर्गठित कमेटी के अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्यसचिव आमिर सुबहानी हैं, जो फिलहाल अस्वस्थ चल रहे हैं। इसके मद्देनजर यह तय माना जा रहा है कि उनके स्वस्थ होने के बाद ही पुनर्गठित कमेटी की अगली बैठक होगी।
पुनर्गठन के बाद पुनर्गठित कमेटी की पहली बैठक छह जुलाई को इसके अध्यक्ष व सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्यसचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई थी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव आर. के. महाजन कमेटी के सदस्य सचिव हैं। कमेटी के बाकी सदस्यों में पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्यसचिव अमृतलाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, नगर विकास विभाग के सचिव आनन्द किशोर तथा अपर महाधिवक्ता आशुतोष रंजन पाण्डेय शामिल है।
0 टिप्पणियाँ: