बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया और रामनगर के शिक्षको को विभाग के द्वारा 7 महीने से वेतन नहीं दिया गया है।आपको बता दे कि ये दोनों शहर नगर पंचायत के दायरे में आते है और पिछले नवंबर 2019 से यँहा के करीब 50 शिक्षको का वेतन बकाया है।
सूत्रों से पता चला है कि नगर पंचातय का आवंटन भुगतान के लिए आया था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इन शिक्षको का भुगतान नहीं किया गया और पैसे को वापस कर दिया गया। विभाग के इस लापरवाही के कारण शिक्षक भूखमरी का शिकार होने लगे है।
आपको बता दे कि पहले इन शिक्षको का जिओबी के माध्यम से भुगतान होता था लेकिन पिछले 2 साल से इन्हें जिओबी से अलग कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि नगर पंचायत का आवंटन अलग से आता है। जिओबी में केवल नगर परिषद का आवंटन आता है।
जैसा कि आप सभी जानते है कि नगर पंचायत में शिक्षको की संख्या कम है जिस कारण संघ और विभाग दोनों इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है इन शिक्षको के बारे में कोई नहीं सोच रहा है शिक्षक भी अपने वेतन की आश लिए विभाग और संघ के तरफ निहार रहे है।
शिक्षको ने चैनल के माध्यम से विभाग से निवेदन किया है कि जल्द जल्द नगर पंचायत के शिक्षको का भुगतान करने की कृपा की जाए ताकि शिक्षक इस आपदा की स्तिथि में आर्थिक तंगी का शिकार न हो पाए।।
चैनल सभी संघ के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता है कि नगर पंचातय के शिक्षको का आवंटन जिओबी के साथ जोड़ने की कोशिश कराई जाए ताकि पहले की भांति समय से शिक्षको का भुगतान हो सके।।
0 टिप्पणियाँ: