बिहार के सरकारी स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर जब स्थिति सामान्य होगी तो, स्कूलों की सामान्य दिनचर्या सबसे अंत में जाकर शुरू होगी।
राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाह रही है। शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने कहा कि स्कूल तो खुल रहे हैं। सभी शिक्षक स्कूल आ रहे हैं। लेकिन सरकारी आदेश जारी होने के बाद बच्चे स्कूल आयेंगे।
वहीं शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद सबसे अंत में सरकारी स्कूल खोले जायेंगे। स्कूल खुलने के बाद भी बच्चों की सुरक्षा के लिए कई सारी पाबंदियां जारी रहेंगी, स्कूलों में सामाजिक दूरी बनाकर रखना होगा।
आपको बता दे कि सरकारी स्कूल में सामाजिक दूरी बनाकर रखना चुनौती भरा काम होगा।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद यूनीसेफ के साथ-साथ विश्वस्वास्थ्य संगठन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह पर तैयार गाइडलाइन सख्ती से लागू करेगा।
स्कूल परिसर की स्वच्छता पर जोर दिया जायेगा।स्कूल की शुरुआत और अंत में बच्चों को एक जगह इकट्ठा नहीं करना होगा। बच्चे डेस्क पर कम-से-कम एक मीटर की दूरी पर बैठेंगे। बीमार कर्मियों को स्कूल आने से मना किया जायेगा।