अब तक हड़ताल में डटे रहे हड़ताली शिक्षको को ये जानकारी देते हुए हमें काफी खुशी हो रही है कि जो शिक्षक बिहार सरकार के झांसे में आकर हड़ताल से वापस अपने विद्यालय चले गए थे उन्होंने दुबारा से हड़ताल में वापसी करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि 17 फरवरी से इस हड़ताल की शुरुवात हुई थी लेकिन कोरोना नामक महामारी के कारण पूरे भारत को लॉकडाउन करना पड़ा। इसी महामारी का फायदा उठाकर बिहार सरकार ने शिक्षको को कभी पत्र के जरिए तो कभी ऑनलाइन के जरिए विद्यालय में योगदान देने का लालच दे दिया जिससे हड़ताल को कमजोर किया जा सके।
कुछ शिक्षक सरकार के इस धोखे का शिकार भी हुए लेकिन अब दुबारा से वही शिक्षक अपनी गलती का एहसास करते हुए हड़ताल में दोबारा से जुड़ना शुरू कर दिए है। ये ओ पत्र है जो हड़ताली शिक्षको ने हड़ताल वापसी को लेकर अपने अधिकारी के पास लिखे है।
0 टिप्पणियाँ: