गुरुवार, 9 जनवरी 2020

स्टेट बैंक के खाते में वेतन पाने वाले शिक्षको का होगा बड़ा फायदा।देखिए एक रिपोर्ट







अगर आप वेतनभोगी हैं और आपका सैलरी एकाउंट एसबीआइ में है तो यह खबर आपको जरूर देखनी चाहिए। क्योंकि एसबीआइ वेतनभोगी खाताधारकों को बीमा के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी देता है। इन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।




इनमें पहला है 20 लाख तक की मुफ्त दुर्घटना बीमा। जिसमें खाताधारक को बिना कोई शुल्क चुकाए यह लाभ दिया जाता है। वहीं कई ऐसी अन्य सुविधाएं हैं जिनके लिए सामान्य ग्राहकों को तो चार्ज किया जाता है लेकिन बैतनभोगियों को मुफ्त सुविधा दी जाती है। हालांकि कई सुविधाओं को लोग नहीं जान पाते।


आपको बता दे कि जिस  खाताधारक धारक का सैलरी 10 से 25 हजार होगा उसे 1 लाख का बीमा जिनका 25 से 50 हजार होगा उन्हें 5 लाख का बीमा,जिनका 50 हजार से -1लाख वेतन होगा उन्हें 15 लाख का बीमा और जिनका वेतन 1लाख से अधिक होगा उन्हें  20 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।


सैलरी पैकेज वाले खाताधारकों को एसबीआइ नेफ्ट, आरटीजीएस, एटीएम विड्रॉल लिमिट,एटीएम मेंटनेंस,होम ब्रांच में पैसे ट्रांसफर करने के दौरान लगने वाले चार्जेज पर छूट देती है और साथ में वाहन लोन, होम लोन और पर्सनल लोन में भी छूट मिलती है।


आप अपने खाते को सैलरी एकाउंट में बदलने के लिए आपको अपने बैंक के मैनेजर से मिलकर बात करनी होगी। आपको बताना होगा कि इस खाते में मेरा वेतन आता है इसे सैलेरी एकाउंट में बदला जाए। आपके एकाउंट के सैलरी एकाउंट में बदलते ही सालाना एटीएम चार्ज माफ् हो जाएगा। तो देर मत कीजिए आज ही अपने खाते को सैलरी एकाउंट में बदल कर सारी सुबिधाओं का लाभ लीजिए।




0 टिप्पणियाँ: