नियोजित शिक्षक संगठनों की 'बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति' ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर. के. महाजन की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें बिहार के मान-सम्मान के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने की बात कही गयी थी तथा 22 जनवरी को वार्ता का न्योता दिया गया था।
अपर मुख्य सचिव श्री महाजन की अपील पर विचार करने के लिए शुक्रवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्षस मन्वय समिति की आपात बैठक इसके संयोजक-सह-अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के नेतृत्व में हुई। इसमें समन्वय समिति में शामिल सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं महासचिव या उनके प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव की अपील एवं 22 जनवरी के वार्ता के न्योते को खारिज करते हुए तय हुआ कि 15 जनवरी तक अगर सरकार नियोजित शिक्षकों को समान वेतन व सेवा शर्त सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के साथ वार्ता नहीं करते हुए उचित निर्णय नहीं लेती है तो 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला का सभी कोटि के शिक्षक बहिष्कार करेंगे।
बैठक में आने वाले दिनों में राज्यव्यापी हड़ताल एवं जेल भरो आंदोलन पर जाने की चेतावनी भी दी गयी। बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों-प्रतिनिधियों में रामअवतार पांडेय, मनोज कुमार, प्रेमचंद्र, राकेश कुमार, के साथ अन्य शिक्षक सामिल थे।
0 टिप्पणियाँ: