मंगलवार, 28 जनवरी 2020

शिक्षक समारोह में टीएलम के साथ बनेगी शिक्षको की उपस्तिथि।देखिए एक रिपोर्ट






जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पश्चिम चंपारण के द्वारा निर्गत पत्रांक संख्या - 190, दिनांक 25/1/2020 के आदेशानुसार 1/2/2020 को सुबह 9:30 बजे से महाराजा स्टेडियम, रमना, बेतिया में  शिक्षक सम्मान समारोह सह TLM प्रदर्शनी आयोजित की गयी है।

आपको बता दे की BRC स्तर पर जितने भी शिक्षक  इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण में शामिल थे उन सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं  का 1/2/2020 का उपस्तिथि कार्यक्रम स्थल पर ही बनेगा।


शिक्षको को उस दिन विद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। तथा कार्यक्रम के अवलोकन हेतु प्रत्येक विद्यालय से एक विजिटर शिक्षक की उपस्तिथि कार्यक्रम स्थल पर होगी।

प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षको को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से चार तरह के फाइल और  2 से 4 तरह के TLM के साथ शामिल  होना है। तथा नवाचार पुस्तिका में दिया गया  आईडिया इंपलेमेंटशन फॉर्म   भरकर और फोटो लगाकर साथ लेकर जाना है।

तैयार किए गए फाइल को 28/1/2020 को संबंधित BRC में जमा करना है। जमा किए गए सारे Files संबंधित BRP 29/1/2020 को जिला कार्यालय या श्री अरबिंदो सोसाइटी के जिला समन्वयक तक  पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।


                            

0 टिप्पणियाँ: