बुधवार, 8 जनवरी 2020

ठंड के प्रकोप से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी।





वर्तमान में बढती हुई ठंड एवं न्यून्तम तापमान को देखते हुए डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे  जिला दण्डाधिकारी, पश्चिम चम्पारण दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत् प्रदत् शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर 8वीं वर्ग तक की कक्षाओं को 15 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है।  



साथ ही 9वीं वर्ग से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं पूर्वहन् 9:00 बजे से अपराहन् 03:00 बज तक संचालित करने का आदेश दिया है।





0 टिप्पणियाँ: