औरंगाबाद जिले के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के बैंक खातेको स्टेट गवर्मेंट सेलरी पैकेज में परिवर्तित कर दिया गया है अब नियोजित शिक्षकों को दुर्घटना बीमा समेत दर्जनों योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
गवर्मेंट सैलरी पैकेज में बैंक खाता तब्दील होने से नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इससे जिले के लगभग साढ़े सात हजार नियोजित शिक्षक लाभान्वित होंगे।
जिनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है जिल शिक्षा पदाधिकारी मो अलीम द्वारा शनिवार को इससे संबंधित पत्र उक्त बैंक को भेज दिया गया है पत्र में कहा गया है कि नियोजित शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों के सैलरी खाते को स्टेट गवर्मेट सैलरी पैकेज में परिवर्तित कर दिया जाए।
ताकि नियमानुसार सुविधाओं का लाभ उन्हें मिल सके। पत्र जारी होने के बाद शिक्षकों का शिष्टमंडल बैंक अधिकारी से मिला और जल्द जरूरी प्रक्रिया को पूरी करते हुए वेतन के बचत खाते को स्टेट गवमेंट सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने का आग्रह किया।
संघ ने इससे संबंधित ज्ञापन भी बैंक अधिकारी को सौंपा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश नियोजित शिक्षकों खाता स्टेट गवर्मेट सैलरी पैकेज मे खातों को परिवर्तित कर देने के बाद नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों को कई सुविधा मिलेगी।
आपको बता दे कि गवर्मेंट सैलरी में खाता बदलने के बाद खाता धारी को 20 लख रुपये तक नि:शुल्क दुर्घटना बीमा 30 लाख रुपये तक की मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा, इंटरनेट बैंकिंग,मल्टीसिटी चेक, डिमांड ड्रापट आरटीजीएस-एनईएफटी ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट आदि की मुफ्त सुविधा ,एटीएम द्वारा बिना चर्ज असीमित लेन-देन,दंड रहित जीरो बैलेस खाता, दो लाख रुपये का परचेज प्रोटेक्शन कवर,लास्ट कार्ड लैबिलिटी कवर जैसी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे।
आपको बता दे कि इसकी जानकारी अब तक अधिकांश शिक्षको को नहीं है लेकिन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रयास से विभाग से पत्र जारी करवा के एक ही पल में सभी शिक्षको के खाते को गवर्मेंट खाते में तबदील करवा दिया गया। सभी संघो को चाहिए कि बाकी जिलो में भी इस तरह का पहल करके शिक्षको तक इसका लाभ पहुँचाया जाए।
0 टिप्पणियाँ: