शनिवार, 18 जनवरी 2020

संघ ने किया फैसला 19 को विद्यालय बंद करके शिक्षक करेंगे ये काम।



पटना। 


समान वेतन व सेवा शर्त के लिए मानव श्रृंखला के बहिष्कार पर कायम बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने तय किया है कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली के लिए शिक्षक अपने-अपने घर में एक- एक पौधा लगायेंगे।



बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति राज्य इकाई की बैठक गुरुवार को यहां भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता समन्वय समिति के राज्य अध्यक्ष-सह-संयोजक ब्रजनंदन शर्मा ने की। 



बैठक में तय हुआ कि समन्वय समिति ने वार्ता के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया था, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी। ऐसे में समन्वय समिति मानव श्रृंखला के बहिष्कार के अपने पूर्व निर्णय पर कायम है। बैठक में उस दिन विद्यालयों को बंद रखने का भी फैसला लिया गया। बच्चों को भी शिक्षक घर में पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।



बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों में राम अवतार पांडेय, नागेंद्रनाथ शर्मा, मनोज कुमार, प्रेमचंद्र, आनंद कौशल सिंह, रामचंद्र राय के साथ अन्य शिक्षक शामिल थे।


0 टिप्पणियाँ: