बुधवार, 4 दिसंबर 2019

छात्रों के कारण प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज।





राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय कदमकुआं के 70 छात्रों ने मंगलवार को स्कूल के वर्तमान प्राचार्य विजय कुमार भास्कर को हटाने की मांग को लेकर ताला जड़ दिया और स्कूल के प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


इस कारण से  प्राचार्य और शिक्षकों को लगभग छह घंटा स्कूल के बाहर खड़ा रहना पड़ा।इसकी खबर मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन वे प्राचार्य को अविलंब हटाने की मांग पर अड़े रहे।



छात्रों ने  विद्यालय में ब्रेल पुस्तक, दैनिक उपयोगी सामग्रियों को समय पर उपलब्ध कराने, विद्यालय को टेन प्लस टू का दर्जा देने, दोपहर का खाना शीघ्र चालू करने सहित अन्य मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

मामले को देखते हुए सहायक निदेशक दिलीप कुमार ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े थे।

आपको बता दे कि दोपहर ढाई बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार भास्कर को अविलंब हटाने का आदेश जारी किया।





0 टिप्पणियाँ: