शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

डीएलएड सत्र 2020-22 में नामांकन की तिथि बढ़ी।



डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2020-2022 में नामाकन हेतु सयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी  खबर है।

आपको बता दे कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा. 2020 के लिए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु तिथि दिनांक 25.12.2019 से 29.12.2019 तक विस्तारित कर दिया गया है एवं त्रुटि सुधार दिनांक 30.12.2019 से 03.01.2020 तक कर सकते है।




विभाग ने पत्र जारी करके डी०एल०एड० पाठ्यक्रम सत्र-2020-2022 में नामांकन लेने हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2020 की तिथि में हुए बदलाव की जानकारी दिया है।

0 टिप्पणियाँ: