बुधवार, 27 नवंबर 2019

मध्याह्न भोजन योजना किस श्रेणी में आता है? शैक्षणिक अथवा गैर शैक्षणिक। देखिए विभाग ने क्या दिया जवाब




पटना


सूचना का अधिकार का प्रयोग करके जब विभाग से पूछा गया कि मध्याह्न भोजन योजना किस श्रेणी में आता है? शैक्षणिक अथवा गैर शैक्षणिक।

यदि गैर शैक्षणिक है तो शिक्षकों से या विद्यालय प्रधान से इसकी सेवा किस आधार पर ली जाती है और कब तक ली जाएगी?



न्याययालीय आदेश के बावजूद विद्यालीय प्रधान की जिम्मेदारी से मुक्ति कब तक मिलेगी? और नहीं मिलेगी तो क्यों?



इन सवालो का विभाग ने जवाब देते हुए कहाँ की मध्यान भोजन योजना गैर शैक्षणिक है। और मध्याहन भोजन योजना का सचालन विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा किया जाता है प्रधानाध्यापक द्वारा योजना का केवल अनुश्रवण किया जाता है।




0 टिप्पणियाँ: