बुधवार, 20 नवंबर 2019

बिहार के शिक्षको ने अवकाश पर जाने का किया ऐलान।





बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,बिहार के आह्वान पर 25 नवंबर को प्रस्तावित पटना के सभी विधायक और विधानपार्षद के आवास पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए चकाई प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में कल चकाई प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर में शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न हुई ।




बैठक में सभी शिक्षकों ने आकस्मिक अवकाश लेकर सर्वसम्मति से 25 नवंबर की धरना को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि सरकार जब तक शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान नही देती है तब तक सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आक्रामक रूप से लड़ाई जारी रहेगी। 



आज की बैठक में जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव,जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल,चकाई उपसचिव सुरेश चंद्र यादव,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार,मीडिया प्रभारी बबलू दुबे के साथ अन्य शिक्षक शामिल थे।



0 टिप्पणियाँ: