पटना के ज्ञान भवन में तीन दिनों का शिक्षा दिवस कार्यक्रम होगा। 10 नवंबर को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगेगी। 11 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा। गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में शिक्षा दिवस की तैयारी पर बैठक हुई।
बैठक के बाद विभाग ने पत्र जारी करके स्कूलों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक वर्ष भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद का जन्म दिन 11 नवम्बर को पूरे राज्य में "शिक्षा दिवस" के रूप में मनाया जाएगा ।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस समारोह का आयोजन सभी विद्यालयों में निम्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके किया जाएगा।
सबसे पहले स्कूलों में प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उसके बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा तब फिर विद्यार्थियों के बीच मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
विभागीय पत्र
0 टिप्पणियाँ: